Uma Bharti : औरंगजेब कब्र पर पूर्व सीएम उमा भारती का आया बड़ा बयान

20 Mar, 25
 0  301
Uma Bharti : औरंगजेब कब्र पर पूर्व सीएम उमा भारती का आया बड़ा बयान

Uma Bharti : औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे सियासी घमान के बीच एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का एक बड़ा बयान सामने आया है। उमा भारती ने कहा है कि औरंगजेब का मसला हिंदू मुस्लिम का नहीं हैं बल्कि दूसरे धर्म के मानने वालों के प्रति नफरत, असहिष्णुता, हिंसा के भाव का है।

दरसअल, रानी अवंती बाई जी के बलिदान दिवस पर उमा भारती ने आज भोपाल में रानी अवंती बाई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि देश की अमूल्य धरोहर होते हैं। रानी अवंती बाई जी एवं रानी लक्ष्मीबाई जी ने 1857 में युद्ध जीत लिया था किंतु 1858 में अपनों के ही विश्वासघात के कारण वह शहीद हुईं। 

औरंगजेब पर बोल उमा

औरंगजेब की कब्र को लेकर उमा भारती ने कहा कि देश में चल रहे औरंगजेब की कब्र के विवाद के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि औरंगजेब का मसला हिंदू मुस्लिम का नहीं हैं बल्कि दूसरे धर्म के मानने वालों के प्रति नफरत, असहिष्णुता, हिंसा के भाव का है। औरंगजेब ने जिस तरह से हिंदू धर्म पर आस्था रखने वाले लोगों पर जुल्म ढाए उनको इस्लाम धर्म अपनाने के लिए यातनाएं दी गई, जजिया लगाया गया, हिंदुओं के आस्था के स्थानों को अपमानित किया गया एवं तोड़ा, इसलिए औरंगजेब हिन्दू तो क्या मुसलमान के लिए आदर्श या गौरव का विषय नहीं हो सकता। ऐसे लोगों से सिर्फ नफरत होनी चाहिए, इन्हें कभी याद नहीं करना चाहिए, इनके नामोनिशान मिटा देना चाहिए तथा इनके जैसा न किसी को बनना चाहिए और न किसी को बनने देना चाहिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow